![]() |
संदीप बख्शी आईसीआईसीआई बैंक के नए एमडी और सीईओ होंगे | New CEO of ICICI Bank |
संदीप
बख्शी आईसीआईसीआई बैंक के नए
एमडी और सीईओ होंगे। संदीप बख्शी की नियुक्ति को आरबीआई की तरफ से मंजूरी मिल गई
है। चंदा कोचर के इस्तीफे के बाद आईसीआईसी बैंक के एमडी और सीईओ का पद खाली हो गया
था। चंदा कोचर विडियोकॉन मामले को लेकर विवादों में आई थीं। भाई-भतीजावाद और कुछ कंपनियों को लोन देने में पक्षपात के
आरोपों में फंसी कोचर को पहले छुट्टी पर भेजा गया था। बाद में उन्होंने इस्तीफा दे
दिया।
बैंक ने बंबई शेयर बाजार से कहा,
'हम आपको यह बताना चाहते हैं कि रिजर्व बैंक ने 15 अक्टूबर को संदीप
बख्शी को अगले तीन साल के लिए बैंक का एमडी एवं सीईओ नियुक्त करने को मंजूरी दे
दी.' बख्शी आईसीआईसीआई
ग्रुप से 1986 से जुड़े हुए हैं. वह
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के एमडी एवं सीईओ रह चुके हैं.
अब देखना ये है कि संदीप बक्शी बैंक को आगे किस तरह की पालिसी के साथ चलाते है |
Top 10 Divorce cases in favor of husbands | Divorce Judgement in Favour of Husband
Over 50 Important questions related to Indian Constitution
No comments:
Post a Comment